धर्मशाला
क्लब महिंद्रा, धर्मशाला पैराडाइस, शीला चौक सहित कई इलाकों में होगी विद्युत आपूर्ति बाधित
मरम्मत कार्य के चलते बिजली कटौती
विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने जानकारी दी है कि 24 मई 2025 को 11 केवी धर्मशाला फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों में आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुबह 9:30 से कार्य समाप्ति तक नहीं आएगी बिजली
बताए गए अनुसार, क्लब महिंद्रा, धर्मशाला पैराडाइस, पेट्रोल पंप, शीला चौक और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम को कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। यह कार्य निर्धारित तकनीकी गतिविधियों के लिए आवश्यक है।
मौसम खराब होने पर कार्य स्थगित हो सकता है
उन्होंने बताया कि यदि मौसम खराब होता है या कोई आकस्मिक आपदा उत्पन्न होती है, तो यह कार्य स्थगित अथवा आंशिक रूप से किया जा सकता है।
जनता से सहयोग की अपील
सहायक अभियंता संतोष कुमार ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस असुविधा के लिए विभाग को सहयोग दें और आवश्यक कार्यों की पूर्व तैयारी कर लें, ताकि परेशानी से बचा जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group