लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

24 अक्टूबर को शिमला में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के सान्निध्य में होगी गौ ध्वज स्थापना

PARUL | 30 सितंबर 2024 at 9:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 (ज्योतिषपीठाधीश्वर, ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ) के पावन सान्निध्य में गौ ध्वज स्थापना (गौ ध्वज का आरोहण) की एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन 24 अक्टूबर 2024 को शिमला में किया जाएगा। जिसके प्रबंधन हेतु श्री शंकराचार्य स्वागत कमेटी हिप्र का गठन किया गया है। जिसमे श्री सुनील ठाकुर को राज्य समन्वयक, श्री अक्षय भारद्वाज को राज्य अध्यक्ष, श्री नरेंद्र ठाकुर को सचिव, श्रीमती आरती गुप्ता को मुख्य सलाहकार (पीआर), श्री नरेंद्र भारद्वाज को समन्वयक (कार्यक्रम), श्री अद्वितीय डंडोरा शर्मा को सदस्य (सोशल मिडिया), श्री भारत भूषण काल्टा को कोषाध्यक्ष, श्री राहुल नेगी सदस्य (कोर कमेटी), श्री विजयेंद्र दत्त गौड को मिडिया कोर्डिनेटर और श्री प्रणव भंडारी को समन्वयक (राजनैतिक) नियुक्त किया गया है।

यह जानकारी प्रदान करते हुए श्री शंकराचार्य स्वागत कमेटी हिप्र के नवनियुक्त राज्य अध्यक्ष श्री अक्षय भारद्वाज ने बताया कि धर्म आदेश के अनुसार इस राष्ट्रव्यापी यात्रा के आयोजन से भारतीय समाज में गौ माता के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करना है। यह ऐतिहासिक शोभा यात्रा 22 सितंबर 2024 को अयोध्या से प्रारंभ हुई थी और इसका उद्देश्य पूरे देश में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की माँग को उठाना है। इस अभियान को चारों शंकराचार्यों का समर्थन प्राप्त है, जिससे यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण बन गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होने कहा कि श्री शंकराचार्य स्वागत समिति हिमाचल प्रदेश सभी सनातनियो से आग्रह करती है कि वे इस महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि शोभा यात्रा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होते हुए शिमला पहुँचेगी, जहाँ इसका भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि ध्वजारोहण स्थल जाखू मंदिर निर्धारित किया गया है। और श्री शंकराचार्य स्वागत कमेटी हिप्र के अंतर्गत कार्यक्रम विस्तार हेतु क्रमवार प्रबंधन एवम विवेचना की जा रही है। जिसका प्रारुप समयानुसार सांझा किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें