HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है। इस दौरान कई क्षेत्रों में धुप खिली हुई है। जिला सिरमौर के नाहन और पावंटा साहिब, कालाअंब में चटकती धुप से लोगों का गर्मी में हाल बेहाल हो रहा है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज से 23 अगस्त तक राज्य के कुछ भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
इसके अलावा प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर जारी है। जगह जगह भूस्ख़लन की घटनाएं सामने आ रही है। इसके अलावा बीती रात शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में भी बादल फटने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, राज्य में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक भूस्खलन से एक नेशनल हाईवे व 132 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अतिरिक्त 1235 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हैं। राज्य में 10 जल आपूर्ति योजनाएं भी बाधित चल रही हैं। शिमला, ऊना, मंडी, कुल्लू व हमीरपुर जिले में सबसे ज्यादा बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group