शिलाई
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोडगा में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया 23 करोड़ की लागत से बनने वाली मानल-कोडगा संपर्क सड़क का शिलान्यास
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोडगा में 23 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मानल-कोडगा संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण से करीब 5 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विकास कार्यों को दी प्राथमिकता
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अब तक 225 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सतौन उपमंडल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसमें 15 करोड़ की लागत से सालवाला-सतौन सड़क का निर्माण भी शामिल है, जो कच्ची ढांग मार्ग के अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के रूप में कार्य करेगी।
स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए नई योजनाएं
चौहान ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए भी कई नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। 5 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से भैला-कल्लाथा रोड, 10 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से राजपुर-कल्लाथा रोड, 1 करोड़ 26 लाख रुपये से पीएचसी काटीं मस्वा, 1 करोड़ रुपये की लागत से पीएचसी सतौन, 1 करोड़ 90 लाख रुपये से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगेता और 66 लाख रुपये से राजकीय उच्च विद्यालय सनोग का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
आर्थिक संकट के बावजूद विकास कार्य जारी
हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि हाल ही में हुई आपदाओं के कारण प्रदेश को लगभग दस हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास कार्यों को गति दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा गया था, लेकिन जनता के विश्वास और समर्थन से कांग्रेस सरकार ने अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।
समुदायिक भवनों के लिए नई घोषणाएं
मंत्री ने शिकांडो में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख, कोडगा में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख, रमभोल में 5 लाख और माना में 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
जनता ने जताया आभार
मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानल-कोडगा सड़क की 18 साल पुरानी मांग पूरी हो रही है। इस अवसर पर कार्यकारी एसडीएम कमराऊ निशा आजाद, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल, बीडीओ तिरलोडधार रमेश नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group