22-shanties-climbed-into-th.jpg

22 झुग्गियां चढ़ी आग की भेंट, कई मवेशी जले ज़िंदा

HNN/ नालागढ़

सोलन जिला के नालागढ़ में न्यू बस स्टैंड के समीप भीषण अग्निकांड हुआ है जिसमें 22 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई। इतना ही नहीं इस अग्निकांड में कई मवेशियों के भी जिंदा जल जाने की सूचना है। जिसमें एक गाय, एक बकरी, एक भैंस का कटड़ा व 12 मुर्ग़े शामिल है। वही फायर ब्रिगेड नालागढ़ की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात को न्यू बस स्टैंड के समीप एक झुग्गी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते हवा के साथ आग फैलती गई और अन्य साथ लगती झुग्गियां भी चपेट में आ गई। वही इन झुग्गियों में 150 के क़रीब प्रवासी कामगार रहते थे जो समय रहते अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल आये। हालांकि अग्निकांड में 1 प्रवासी व्यक्ति झुलस कर घायल हुआ है जबकि कुछ फालतू जानवर भी आग की चपेट में आने से जिंदा जल गए हैं।

फायर बिग्रेड नालागढ़ ऑफ़िसर जयपाल ठाकुर ने बताया कि आधी रात को आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेज दी गई थी तथा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।