dead-1.jpg
Share On Whatsapp

HNN / सोलन

जिला सोलन में एक 22 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से बरामद हुआ है। महिला की पहचान 22 वर्षीय सपना पत्नी सत्येंद्र कुमार निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक महिला का पति एक निजी होटल में कुक का कार्य करता है। गत रात्रि जब वह काम खत्म करके घर आया तो तब तक उसकी पत्नी और बच्चे अपने कमरे में सो गए थे।

जब सुबह पति उठा और उसने अपनी पत्नी को आवाज लगाई। जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं आया तो वह उसके कमरे में गया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। उसके बाद उसने जब खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसकी पत्नी फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।

इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और महिला के शव को कब्जे में लिया। बता दें कि महिला के दाहिने हाथ में कान का टॉप्स मिला है तो वहीं गले पर रस्सी के निशान भी मिले हैं। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की है।

Share On Whatsapp