HNN/ ऊना
जिला ऊना के तहत आती नगर पंचायत अंब के प्रताप नगर में एक युवती द्वारा जहरीले पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। युवती की पहचान 20 वर्षीय ईशा निवासी प्रताप नगर के रूप में हुई है। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली, उन्होंने मौके पर पहुंच कर परिजनों के बयान दर्ज किए और आगामी कार्यवाही शुरु कर दी।
परिजनों के अनुसार ईशा ने गलती से घर में रखे नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो वह उसे तुरंत सिविल अस्पताल अंब ले आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया, साथ ही पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी।
उधर, एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवती द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।