HNN / शिमला
राजधानी शिमला में एक युवक द्वारा घर के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय गौरव कुमार निवासी जतोग के रूप में हुई है। वहीं युवक का पिता हिमाचल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।
जानकारी के अनुसार युवक पुलिस परीक्षा को लेकर काफी तनाव में था। जब सुबह युवक की मां उसे जगाने के लिए कमरे में गई तो वह कमरे में नहीं था। जब उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोला तो बेटा फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद आनन-फानन में परिवार वाले युवक कों आईजीएमसी ले गए, यहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने युवक के मोबाइल को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने की है।