दुखद घटना के चलते व्यापार मंडल संगड़ाह ने शोक व्यक्त करते हुए दो घंटे के लिए किया बाजार बंद
हिमाचल नाऊ न्यूज़ संगड़ाह (सिरमौर)
सिरमौर जिले के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के समीपवर्ती गांव बोरली में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां 20 वर्षीय युवक सौरभ शर्मा पुत्र ब्रम्हानंद ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय लोगों और संगड़ाह पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने यह दुखद कदम उठाया। मंगलवार को संगड़ाह अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके उपरांत पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।मृतक सौरभ का भाई एक दुकानदार है और इस दुखद घटना के चलते व्यापार मंडल संगड़ाह ने शोक व्यक्त करते हुए दो घंटे के लिए बाजार बंद रखा।
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group