HNN / मंडी
जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव कांडी-कलवाड़ा में दो भाइयों के स्लेटपोश मकान में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में 9 कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं, जिसके चलते पीड़ित परिवार को 20 लाख तक का नुक्सान हुआ है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 2 भाइयों गुमान सिंह और फतेह सिंह पुत्र भाग सिंह के मकान में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग आगे बढ़ती गई और नौ कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग आगे बढ़ती देख लोगो ने पानी के टब भरकर आग को आगे फैलने से रोक दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस घटना में जानी नुक्सान तो नहीं हुआ है, लेकिन दोनों भाइयों को काफी नुक्सान जरूर हुआ है। उधर, एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि मकान में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रभावितों के हुए नुक्सान को लेकर मौके पर राजस्व अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group