HNN / पांवटा साहिब
गुरु की नगरी पांवटा साहिब के लगभग सभी क्षेत्रों में मौसम ने करवट ले ली है। पांवटा साहिब की यदि बात की जाए तो 2 दिनों से ठंड लगातार काफी बढ़ गई है, जिससे लोग भी सर्दी से बचने के लिए सतर्क हो चुके हैं। अधिक ठंड होने के चलते लोग घरों से अवश्यक कार्य होने पर ही बाजारों की ओर जा रहे है। वही आपको बता दें कि 2 दिनों से खुशनुमा मौसम के चलते लोगों में एक ओर जहां खुशी का माहौल है, तो वही सर्दी का आगाज भी शुरू हो गया है।
सर्दी के इस मौसम में कहीं पर लोग चाय पकौड़े खा रहे हैं तो वही कुछ लोग एकत्रित होकर गपशप लगा रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं, तो वहीं कुछ क्षेत्रों में ठंड अत्यधिक बढ़ने का भी अनुमान है। वही , बढ़ती सर्दी के चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है। सुबह से ही ज्यादा ठंड और कोहरा होने के कारण लोग घरों से जरूरी कार्य होने पर ही बाहर निकले।