करीब 300 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी दिल की गंभीर बीमारियों की करवाई जांच
HNN/ मंडी
जिला मंडी के सुंदरनगर के होटल व्यास व्यू मैैरीज पैलेस में असहाय सेवा समिति सुंदरनगर के तत्वाधान में 17 व 18 मार्च को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक 2 दिन के निशुल्क हृदय रोग जांच कैंप का आज बड़े सुचारू ढंग से समापन हुआ।
इस कैंप में आईजीएमसी शिमला के कार्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजीव मरवाह व डॉक्टर दलीप गर्ग एमडी कार्डियोलॉजी तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेज से मेडिसन विभाग के एमडी डॉक्टर अजय शर्मा व डा. नीशा कपूर ने अपनी अपनी मैडिकल टीमों के साथ मरीजों की जांच की।
इस कैंप में मैडिकल कालेज नेरचौक से डायटिशियन डॉक्टर करुपा अराध्या ने भी अपनी सेवायें दी तथा समिति के फाउंडर व मुख्य संरक्षक जनक राज सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समिति के प्रधान सीएल गुप्ता व महासचिव के एस जम्वाल ने बताया कि इस कैंप में पिछले 2 दिन में करीब 300 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी दिल की गंभीर बीमारियों की जांच आईजीएमसी व नेरचौक मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों से कराई गई।
उन्होंने आगे बताया कि समिति की ओर से इस कैंप में इको टेस्ट, ईसीजी तथा ब्लड शुगर टेस्ट आदि निशुल्क करवाए गए और यथासंभव दवाइयां भी लोगों को मुफ्त उपलब्ध करवाई गई।
असहाय सेवा समिति पिछले लगभग 12 वर्षों से इस कैंप का आयोजन करवा रही है और जिसके कारण क्षेत्र के दूरदराज के गांव के लोगों को अपने इलाके के समीप ही यह सेवा उपलब्ध होने के कारण उन्हें शिमला या टांडा जाने में होने वाली आर्थिक व मानसिक परेशानी से भी बड़ी राहत मिली है।
इस कैंप में समिति के कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य प्रेम लाल सैनी, नरेश बेदी, सरदार गोविन्द सिंह, मस्तराम वर्मा, दर्शन कालिया, जेपी गुप्ता, नेक सिंह सेन, रूमा चौहान, बंदना शर्मा,अश्विनी सैनी, मीना शर्मा, दौलत राम, रजत सैनी, सोहनलाल गौतम आदि ने इस कैंप को सुचारू रूप से संपन्न करवाने हेतु सराहनीय योगदान दिया। कैंप में 105 ईसीजी टैस्ट तथा 82 इको टेस्ट किए गए।
कैंप में प्रेम लाल सैनी ने अपने व्यास व्यू मैरिज पैलेस के दोनों बडे हाल, नीलम राणा ने अपने राज टैंट हाऊस की ओर से सभी कैबीन तथा साउंड सिसिस्ट, सूर्या लैब के मालिक विशाल सेन की ओर से ब्लड टेस्ट व ईसीजी टैस्ट तथा साईं नर्सिंग कॉलेज भौर के मालिक मुनी लाल चौहान ने पूरी बीएससी फाइनल की नर्सिंग की छात्राएं की टीम उनके शिक्षकों के साथ इस मेडिकल कैंप में निशुल्क उपलब्ध करवाई।