HNN/ कुल्लू
जिला पुलिस कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने 2 किलो 372 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चमन लाल पुत्र गोविंद राम निवासी गांव शलिण डाकखाना क्लॉथ तहसील मनाली जिला कुल्लू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।
जानकारी अनुसार जिला पुलिस कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने शलीण नामक स्थान पर चमन लाल को जाँच के लिए रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से 2 किलो 372 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी गुरूदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।