HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित ऊना प्रवास के दौरान 1923 करोड़ की लागत से हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क परियोजना की सौगात देंगे। इस बारे एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि उद्योग विभाग ने स्वयं 1923 करोड़ की रिकॉर्ड समय में डीपीआर तैयार की है, जिसमें 1000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी, जबकि 923 करोड़ प्रदेश सरकार उपलब्ध करवाएगी।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि यह जिला ऊना के साथ-साथ विशेष रूप से हरोली विस क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री स्वयं राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना का शिलान्यास करने के लिए जिला ऊना के प्रवास पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क जिला ऊना ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ी परियोजना है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल स्नेह का प्रतिबिंब है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ऊना जिला को भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) सलोह की सौगात भी देने जा रहे हैं। उन्होंने सभी जिलावासियों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group