HNN/ पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इस दौरान युवक का शव काले रंग के स्टॉल से लटका हुआ पाया गया। मृतक की शिनाख्त आजाद खान (19) पुत्र हनीफ के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि आजाद खान का शव सीमेंट फैक्ट्री के सामने बाउड्री के साथ काले रंग के स्टॉल से लटका हुआ पाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल का दौरा किया गया है तथा युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया कि यह हत्या या आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल में जुट गई है।