HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर के झंडूता थाना के तहत नखलेहड़ा में आईटीआई प्रशिक्षु द्वारा फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अनमोल (19) पुत्र सुदर्शन सिंह गांव कैहलवी, बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अनमोल झंडूता के नखलेहड़ा में अपने मामा के घर पर मां के साथ रह रहा था। वह शुक्रवार शाम को बिलासपुर स्थित आईटीआई से घर पहुंचा। जिसके बाद दूध का गिलास लेकर कमरे में चला गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद उसकी मां रात करीब 10:00 बजे उसको खाने के लिए बुलाने के लिए गई तो कमरे का दरवाजा बंद था। जब कोई जवाब नहीं मिला तो मां ने अपने भाई के साथ दरवाजे को धक्का लगाकर खोला तो बेटा फंदे से लटका हुआ था। यह देखकर उनके होश उड़ गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को झंडूता अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बिलासपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group