19 दिन से लापता महिला का नहर में मिला शव

ByAnkita

Feb 2, 2023
Dead-body-of-missing-woman-.jpg

HNN/ सोलन

जिला सोलन के उपमंडल नालागढ़ से लापता महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतका की पहचान निशा देवी 24 वर्षीय निवासी नालागढ़ गांव कशमीरपुर के रूप में हुई है। बता दे कि निशा पिछले 19 दिनों से लापता थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं, पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि निशा 14 जनवरी से लापता चल रही थी। जिसके बाद लापता महिला के परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाना जोघों में शिकायत दर्ज करवाई थी। निशा के परिजनों ने उसकी हत्या के आरोप उसके ससुरालियों पर लगाए है। जब चमकौर साहिब के साथ लगती नहर के आस -पास मौजूद लोगों ने निशा का शव नहर में देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि एक महिला का शव नहर से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The short URL is: