HNN/ शिमला
रामपुर के जीरो पॉइंट के पास पुलिस ने एक बार फिर हेरोइन सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों की पहचान सुनील कुमार निवासी गांव कोयल जिला कुल्लू, केवल राम निवासी गांव बयाल और वनीश निवासी गांव ढलान के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एचसी विजय कुमार रविवार देर शाम को अपनी टीम सहित रामपुर के जीरो पॉइंट पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान टीम की नजर वहां मौजूद तीन लोगों पर पड़ी जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। लिहाजा पुलिस ने तीनों को काबू कर जब उनकी तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से 18.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, रामपुर बुशहर के डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि जीरो पॉइंट के पास पुलिस ने 3 लोगों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे की खेप कहां से लेकर आए थे और इसकी सप्लाई कहां करने जा रहे थे पुलिस इसकी हर पहलू से जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group