32, 369 युवाओं के नाम मतदाता सूची में हुए पंजीकृत
HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची दर्ज करने में पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं के 32369 नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। राज्य में 31 दिसंबर से लेकर 4 मई तक 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं के 92136 नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं, जिसमें कांगड़ा जिला 32, 369 नए मतदाताओं के नाम जोड़ कर सबसे अव्वल रहा है, जबकि 14264 के साथ मंडी जिला दूसरे व जबकि चंबा जिला 8028 नाम मतदाता सूची में जोड़ कर तीसरे स्थान पर रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला में 18 से 19 आयु वर्ग की 34120 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 32369 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। जिला कांगड़ा पंजीकरण के मामलों में पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह से लेकर 4 मई तक पूरे जिला में एक अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करनी वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था।
इसके लिए घर-घर दस्तक गई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इस के लिए गत लोकसभा चुनावों के दौरान साठ प्रतिशत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में सहायक निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है तथा कम मतदान प्रतिशतता होने के कारणों का निवारण भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्लान भी तैयार किया गया है तथा युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं इसके साथ ही कांगड़ा जिला में माॅडल पोलिंग बूथ भी स्थापित किए जाएंगे ताकि मतदाता मतदान के लिए प्रेरित हो सकें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group