HNN/ राजगढ़
स्वास्थ्य खंड राजगढ़ के तहत इन दिनों 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की कोविशील्ड बूस्टर डोज लगाई जा रही है। यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ डॉ उपासना शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 01 फरवरी को आंगनवाड़ी केंद्र कोटला मांगन जबकि 2 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामला, हेल्थ वेलनेस सेंटर देवठी मझगांव, स्वास्थ्य उपकेंद्र धाली व लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह चंदोल में बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
डाॅ शर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक कोविशील्ड की दूसरी खुराक नहीं लगाई है उन्हें भी इसकी दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल राजगढ़ में अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन यह वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि टीका लगाने के लिए अपना आधार कार्ड साथ लाएं ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पडे़।