HNN / काँगड़ा
जिला कांगड़ा के लंबागांव के तहत आती पंचायत टंबर में एक युवक ने घर पर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र सुभाष चंद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक ने वीरवार शाम को घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उसे जयसिंहपुर अस्पताल ले आए।
यहां भी जब युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे टांडा रेफर कर दिया गया, जहां युवक का इलाज जारी था। शुक्रवार शाम को अचानक युवक की ज्यादा तबीयत बिगड़ी और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दे कि मृतक युवक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद घर में ही रह रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मृतक का पिता दिहाड़ी मजदूरी कर घर का पालन पोषण करता है। वही , लंबागांव पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी बीडी भाटिया ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group