सोलन जिले में 15 नवंबर से चिट्टे के खिलाफ राज्यव्यापी सघन अभियान शुरू होने जा रहा है। यह अभियान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर तीन माह तक चलेगा और इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
सोलन
उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने दी जानकारी
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि यह अभियान नशे के विरुद्ध एक व्यापक जनजागरण के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में जिले का हर नागरिक अपनी भूमिका निभाएगा ताकि चिट्टे के दुष्प्रभावों से समाज को मुक्त किया जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सभी वर्गों की भागीदारी होगी सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि अभियान में सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों, युवाओं, समाजसेवियों और पेंशनर्स संघ के सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा। समाज के हर वर्ग की सहभागिता से इस लड़ाई को मजबूती मिलेगी।
तीन माह तक चलेगा अभियान
मनमोहन शर्मा ने बताया कि यह एंटी-चिट्टा अभियान 15 नवंबर, 2025 से शुरू होकर तीन माह तक चलेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चिट्टा कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह प्रदेश सरकार की नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होगी।
ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे जागरूकता कार्यक्रम
अभियान के दौरान जिला, उपमंडल और ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और समाज के गणमान्य व्यक्ति भी भाग लेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को नशामुक्ति संदेश दिया जा सके।
अधिकारीयों को दिए समयबद्ध निर्देश
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को अभियान की तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब हर स्तर पर सहयोग और सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, एसडीएम डॉ. पूनम बंसल, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिंद्र राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





