HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू में जिला स्तरीय बंजार मेला 15 से 19 मई तक आयोजित होगा। रेडक्रॉस यूनिट बंजार की ओर से इसका संचालन किया जाएगा। मेले का आगाज पांच कोठी के प्रमुख देवता शृंगा ऋषि की शोभायात्रा से आरंभ होगा। इसमें घाटी के देवी-देवता लाव-लश्कर और ढोल-नगाड़ों की थाप पर शामिल होंगे।
इस साल पंचायत समिति बंजार और देवता कमेटी शृंगा ऋषि घाटी के पांच दिवसीय मेले को संयुक्त रूप से मनाएगी। इस वर्ष जिला स्तरीय बंजार मेला आचार संहिता को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मनाया जाएगा। मेले में देव परंपराओं को पौराणिक रीति-रिवाजों के अनुसार निभाया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें तहसीलदार बंजार रमेश कुमार और खंड विकास अधिकारी मान सिंह को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि थाना प्रभारी बंजार राम लाल ठाकुर कानून व्यवस्था को देखेंगे। आराध्य देवता शृंगा ऋषि समेत घाटी के 12 से अधिक देवी-देवता मेले की शोभा को बढ़ाएगें। वहीं, मेले में तंबोला आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा।
जिला स्तरीय मेले में उपमंडल बंजार की हर एक पंचायत से एक महिला मंडल की महिलाएं पारंपरिक परिधानों (कुल्लवी पट्टू और धाटू) में सजकर नाटी की प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच प्रदान किया जाएगा। मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में लोक कलाकारों को मौका दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group