HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक 15 वर्षीय किशोरी को बड़ी ही बेरहमी से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीँ, डीजीपी संजय कुंडू ने भी इस मामले को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है। मामले की जांच के लिए डीजीपी द्वारा एसआईटी का गठन कर दिया गया है जिसमें विमुक्त रंजन, रोहित मालपानी, वीरेंद्र कालिया और एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर शामिल है।
बता दें कि जिला ऊना के कस्बा अम्ब के प्रताप नगर में एक 15 वर्षीय किशोरी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद शनिवार को डीजीपी खुद घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान किशोरी के हत्या करने वाले आरोपी से डीजीपी द्वारा पूछताछ की गई। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जिसमें प्रदेश के चार पुलिस अधिकारी शामिल है।