HNN / लाहौल स्पीति
देश के सबसे बड़े रूट पर अब अगले साल एचआरटीसी बस का संचालन होगा। जी हां 1026 किलोमीटर लंबे रूट लेह-दिल्ली बस सेवा जो 15 अक्टूबर से बंद पड़ी है , उसका संचालन अब अगले साल जून माह के बाद होगा। यानी कि 8 माह तक इस रूट पर निगम की बसें नहीं चलेंगी। बता दें कि बर्फबारी होने के चलते यहां सड़कों पर काफी फिसलन हो जाती है, जिसके चलते यहां कई हादसे सामने आते हैं।
ऐसे में निगम ने 15 अक्टूबर से अधिकारिक तौर पर बस सेवा बंद कर दी थी। गौरतलब हो कि इस साल एचआरटीसी के केलांग डिपो ने दिल्ली-मनाली-केलांग से लेह के लिए रोहतांग के रास्ते से 1 जुलाई से बसों का संचालन किया। इसके बाद अक्टूबर में मौसम खराबी के चलते निगम ने बस सेवा बंद कर दी।