Share On Whatsapp

HNN / हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में जहां वन रक्षकों की भर्ती चली हुई है तो वनरक्षक सर्कल हमीरपुर में 14 साल से अपनी सेवाएं दे रहे वन रक्षकों को बड़ा तोहफा मिला है। बता दें कि वन विभाग हमीरपुर सर्कल के तहत आने वाले हमीरपुर, ऊना, देहरा के 28 वन रक्षकों को सीनियर वनरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।

अब यह सीनियर वन रक्षक बन गए हैं। इनमें से चार महिलाएं व 24 पुरुष है। वन विभाग की डीएफओ डॉ. एलसी वंदना ने इन सभी को सम्मानित किया और उन्हें स्टार लगाया।

Share On Whatsapp