HNN / कुल्लू
आख़िरकार लम्बे अंतराल के बाद आज यानि सोमवार को पिता पुत्र का भव्य मिलन हुआ। पिता पुत्र के इस भव्य मिलन को देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इससे पहले बिजली महादेव 2007 में शाही स्नान के लिए मनाली आए थे। हालांकि 4 साल पहले कार्तिकेय भी अपने पिता बिजली महादेव से मिलने गए थे।
पिता पुत्र के इस भव्य मिलन को देखने के लिए लोगो का सैलाब उमड़ पड़ा। जैसे ही आराध्य देव बिजली महादेव सिमसा के देउरे नाली नामक स्थान पर पहुंचे तो कार्तिकेय भी सैकड़ों श्रद्धालुओं व कारकूनों के साथ पिता को लेने पहुंचे। दोनों देवताओं के मिलन के समय समस्त सिमसा क्षेत्र देव वाद्य यंत्रों की धुन से गूंज उठा।
देवता बिजली महादेव के कारदार अमर नाथ के पुत्र बिनेदर सिंह जम्वाल ने बताया कि सोमवार को सिमसा के देउरे नाली नामक स्थान पर पिता पुत्र का 14 साल बाद भव्य मिलन हुआ। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बिजली महादेव माता हिडिंबा से मिलने जाएंगे।