POISION.jpg
Share On Whatsapp

HNN / हमीरपुर

जिला हमीरपुर के तहत आने वाले क्षेत्र में एक नाबालिग ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नाबालिग हमीरपुर में ही एक निजी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा थी। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय किशोरी ने घर पर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान जब किशोरी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया, यहां किशोरी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Share On Whatsapp