पैरवी पुल पर सेब से लदा ट्राला धंसने से रोड़ हुआ था बंद
HNN News राजगढ़
सनौरा नेरीपुल के पैरवी पुल पर बीती रात सेब से लदे ट्राला के एक टायर पुल के किनारे से धंस जाने से सड़क पर आवाजाही करीब 14 घंटे बंद रही।
बंद पड़े रोड कड़ी मुशक्कत से मंगलवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया । लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता यशवंतनगर व्रिजेश कुमार बताया कि सेब से लदा ओवर लोड ट्राला पुल को पार करते समय उसका पिछला टायर पुल के एक ओर अटक गया था।
गनीमत यह रही कि यह ट्राला पलटने से बच गया जिसमेें जानी नुकसान भी हो सकता था । इस रोड़ पर इन दिनों अपर शिमला से सेब भारी मात्रा में वाहनों में देश की विभिन्न मंडियों को जा रहा है ।
पुल पर ट्राला के फंसने से सैंकड़ों वाहनों दोनों ओर फंसे रहें। वाहनों की आवा जाही थमने के कारण अस्पताल ले जा रहे रोगियों को भी ले जाने में तिमारदारों को बहुत कठिनाई पेश आई । ट्राला को बाहर निकालने के उपरांत सैंकड़ों वाहन चाल को ने राहत की सांस ली ।
बता दें कि पैरवी खडड पर करीब 60 वर्ष पुराना छोटा सा पुल है । विभाग द्वारा आज तक इसे चौडा करने अथवा नया पुल निर्माण करने बारे कोई प्रयास नहीं किए गए है । 40 टन लोड वाले वाहनों का इस पुल को पार करना जोखिम भरा कार्य है ।