14th NDRF Battalion reached Sirmaur in Nurpur

14वीं एनडीआरएफ बटालियन नूरपुर पहुंची सिरमौर, पहले दिन कालाअंब में….

HNN / नाहन

हिमाचल प्रदेश में स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन नूरपुर व इसके क्षेत्रीय प्रतिक्रिया दल, नालागढ़ से सहायक आदेशक, डागर सिंह पाल की अगुवाई में 30 सदस्यों वाली राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाहिनी जिला सिरमौर में 18 अप्रैल 2022 तक अपने 15 दिवसीय सिरमौर दौरे पर है। आज सोमवार को एनडीआरएफ की टीम कालाअंब जिला सिरमौर पहुंची। इस दौरान उपायुक्त जिला सिरमौर राम कुमार गौतम के दिशा निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से राजन कुमार, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक एवं अरविंद चौहान, दस्तावेज समन्वयक ने टीम लीडर एवं सहायक आदेशक डागर सिंह पाल एवं उनकी समस्त टीम का जिला सिरमौर में स्वागत एवं अभिनंदन किया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस वाहिनी ने अपने प्रथम दिन कालाअंब में स्थित प्रमुख जोखिम उद्योगों जैसे रुचिरा पेपर लिमिटेड, पिडीलाइट प्राइवेट लिमिटेड व विर्गो प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में अपना अभ्यास व आपदा संबंधी जागरूकता अभियान संपूर्ण किया। उक्त टीम 6 अप्रैल 2022 को उपायुक्त कार्यालय नाहन स्थित सभागार में उपायुक्त राम कुमार गौतम से मुलाकात एवं जिला सिरमौर के आपदा से संबंधित विषयों पर डीडीएमए कमेटी के समक्ष चर्चा-परिचर्चा करेगी।

उक्त 15 दिवसीय टीम के भ्रमण कार्यक्रम का समन्वयक एवं मार्गदर्शन नोडल अधिकारी, नारायण सिंह चौहान, जिला राजस्व अधिकारी द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस वाहिनी में निरीक्षक अमर उज्जैन सिंह, उप निरीक्षक आनंद, उपनिरीक्षक गोविंद मीणा सहित 26 सामान्य ड्यूटी के सैनिक शामिल हैं।


Posted

in

,

by

Tags: