1334 पदों के लिए अब तक एक लाख पहुंची आवेदनों की संख्या, एक हफ्ता और..

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 24, 2021

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में पिछले साल कोविड-19 के चलते सभी भर्तियां रद्द कर दी गई थी। लेकिन इस बार जहां फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां हुई तो वही अब 30 अक्टूबर तक पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 1334 पदों के लिए तकरीबन एक लाख 8 हजार 508 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं और अभी आवेदन के लिए एक हफ्ता बचा है ऐसे में यह आंकड़ा अभी और कितना बढ़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा।

बता दें कि सबसे ज्यादा अभी तक जिला कांगड़ा में 29636 आवेदन प्राप्त हुए हैं। तो वही मंडी में 17301, सिरमौर में 8730, शिमला में 8475, ऊना में 8307, बिलासपुर से 6359, चंबा से 7860, हमीरपुर से 7693, कुल्लू से 4647, किन्नौर से 832, लाहुल स्पीति से 327, सोलन से 7727 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

The short URL is: