लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

13 वर्षीय प्रवासी किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

PARUL | 11 मई 2024 at 1:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/सोलन

जिला सोलन में बद्दी में 13 वर्षीय प्रवासी किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक बच्ची की पहचान सविता पुत्री विनोद मोहतू निवासी तेहवारा मुज्जफरपुर बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनोद मोहतू अपने परिवार के साथ बद्दी में मजदूरी करता है।

विनोद मोहतू की 13 साल की बच्ची वीरवार सुबह झुग्गी पर ही थी और वह दोनों ड्यूटी पर चले गए थे। उसके छोटे बेटे ने उसे कंपनी में आकर बताया कि उसकी बहन बेहोश हो गई है। जिस पर वह अपनी पत्नी के साथ झुग्गी में आया। वहां पर उसकी बेटी सविता बेहोश पड़ी थी। जिसके बाद उसे बद्दी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने इस बारे में बद्दी पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही होगा। थाना प्रभारी राकेश रॉय ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें