13 वर्षीय नाबालिग रहस्यमयी परिस्थियों में लापता

BySAPNA THAKUR

Nov 16, 2021

HNN/ ऊना

जिला ऊना के उपमंडल गगरेट के तहत एक गांव से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की अचानक ही लापता हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी घर से कहीं लापता हो गई है। उन्होंने बेटी की हर जगह तलाश की परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका।

आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी बेटी के बारे में पूछताछ की गई परंतु कहीं से कोई सफलता हाथ नहीं लगी। लिहाजा थक हार कर उन्हें पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। परिजनों ने शक जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय उद्योग में कार्यरत एक बाहरी राज्य का युवक उसे भगा कर ले गया होगा।

क्योंकि जब से उनकी बेटी लापता है तब से उक्त युवक भी गायब है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस लड़की को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

The short URL is: