If-the-student-arrived-late.jpg

12वीं का पेपर देने देरी से पहुंचा छात्र तो जड़ दिया थप्पड़

HNN/ कांगड़ा

कांगड़ा जिले के उपमंडल जवाली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में परीक्षा अधीक्षक ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ मारने का कारण सिर्फ इतना था कि 12वीं कक्षा का पेपर देने आया छात्र थोड़ा लेट हो गया। परीक्षा अधीक्षक ने ना केवल छात्र को थप्पड़ मारा बल्कि उसे परीक्षा हॉल में भी पेपर देने नहीं जाने दिया। परिजनों को जब यह बात पता चली तो वह तुरंत स्कूल पहुंचे और इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की।

जानकारी अनुसार बारहवीं कक्षा का पेपर देने एक परीक्षार्थी परविंदर 8:39 बजे पहुंचा। इस दौरान वहां मौजूद परीक्षा अधीक्षक ने परीक्षार्थी को समय पर ना आने के लिए डांट फटकार लगाई और थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं परविंदर को परीक्षा अधीक्षक ने पेपर देने के लिए कमरे के अंदर नहीं जाने दिया। जिसके बाद छात्र जब घर पहुंचा तो उसने परिवार के सदस्यों को आपबीती सुनाई। इसका पता चलते ही छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से इसकी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।


Posted

in

,

by

Tags: