HNN/ हमीरपुर
पुलिस थाना नादौन के तहत पुलिस टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन युवकों को चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को तीनों आरोपियों के कब्जे से 11.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस टीम गश्त करते हुए नादौन के निकटवर्ती गांव कलूर के समीप पहुँची। इस दौरान सड़क किनारे बने एक शेड में दो युवक गुलशन और विनय निवासी गांव मोवालघाट, नादौन बैठे हुए थे। पुलिस ने जब मौके पर जाकर शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
इसके अलावा बटराण कांगू सड़क पर साईं पुल के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान सामने से आ रहा बाइक सवार पुलिस को सामने पाकर घबरा गया। लिहाजा पुलिस ने बाइक सवार को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 5.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। अंशुल शर्मा गांव डरोला का रहने वाला है।