After-10-days-the-road-was.jpg

10 दिन बाद यातायात के लिए बहाल हुआ कोकसर संपर्क मार्ग

HNN/ लाहौल-स्पीति

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कोकसर गांव के समीप जकशांग नाला में गिरे हिमखंड हटा दिया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा दस दिन बाद कोकसर संपर्क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया है।

ग्रामीणों ने अब हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग से कोकसर गांव तक जल्द बस सेवा बहाल करने की मांग की उठाई है। गौरतलब है कि 29 अप्रैल को कोकसर गांव के समीप जकशांग नाला में हिमखंड गिरा था। हिमखंड गिरने से गांव का संपर्क जिला मुख्यालय केलांग के साथ कुल्लू-मनाली से भी कट गया था।

इसके चलते ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। ग्रामीण एक किलोमीटर तक पैदल सफर करने के लिए मजबूर हो गए थे। अब कोकसर संपर्क मार्ग से करीब 60 फीट ऊंची बर्फ की दीवार को काटकर लोक निर्माण विभाग ने वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: