HNN/ लाहौल-स्पीति
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कोकसर गांव के समीप जकशांग नाला में गिरे हिमखंड हटा दिया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा दस दिन बाद कोकसर संपर्क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया है।
ग्रामीणों ने अब हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग से कोकसर गांव तक जल्द बस सेवा बहाल करने की मांग की उठाई है। गौरतलब है कि 29 अप्रैल को कोकसर गांव के समीप जकशांग नाला में हिमखंड गिरा था। हिमखंड गिरने से गांव का संपर्क जिला मुख्यालय केलांग के साथ कुल्लू-मनाली से भी कट गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके चलते ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। ग्रामीण एक किलोमीटर तक पैदल सफर करने के लिए मजबूर हो गए थे। अब कोकसर संपर्क मार्ग से करीब 60 फीट ऊंची बर्फ की दीवार को काटकर लोक निर्माण विभाग ने वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group