भाजपा मंडल धर्मपुर ने कांग्रेस सरकार व विधायक चंद्रशेखर पर उठाए सवाल, पूछा कब पुनर्विस्थापित होंगे बेघर लोग
HNN/ सोलन
भाजपा मंडल धर्मपुर मीडिया प्रभारी राजीव आर्य ने प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि भाजपा मांग करती है कि जल्द से जल्द सरकार उनके पुनर्वास के लिये कोई ठोस व कल्याणकारी योजना लाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि दस गारंटियां और व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर भोली भाली जनता को ठग कर ये कांग्रेस सरकार सत्ता पर काबिज़ हुई है लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद आज गारंटी पूरी करना तो दूर, उल्टा बिजली, पानी, बस किराया, स्टैम्प पेपर, सीमेंट और न जाने कितने ही प्रकार के टैक्स ‘कंगाली में आटा गीला’ की कहावत को चरितार्थ करते हुए आम जनता पर थोंप दिये हैं।
भाजपा मंडल धर्मपुर के पदाधिकारियों ने एक संयुक्त ब्यान जारी कर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर से पूछा है कि विधायक बताये विपदा की इस घड़ी में जिन परिवारों के घर पूर्ण रूप से नष्ट हो गये हैं, उनके पुनर्वासन के लिये वो क्या प्रयास कर रहे हैं। कब तक ये लोग अस्थायी व्यवस्था में रहेंगे, इन्हें अपने घर के लिए ज़मीन सरकार कब उपलब्ध करवा रही है।
भारी बरसात से आई इस आपदा को आज करीब-करीब एक महीना हो गया, लेकिन कांग्रेस सरकार के पास इन लोगों को पुनर्विस्थापित करने के लिए कोई योजना नहीं है। विधायक महोदय ने एक फ़ौरी चक्कर मार कर चुनावों के समय लोगों के सुख दुख में उनका साथ हर हाल में निभाने वाले अपने वायदों की इतिश्री कर दी है।
घर घर जा कर दूर से लोगों के जान माल व संपति की तबाही को मात्र देख भर लेने को वो अपना कर्तव्य निभाना समझ बैठे हैं,जबकि दुखी, पीड़ित, ह्रास जनता आशा भरी नज़रों से इस सरकार व विधायक की ओर देख रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group