HNN/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी नशे का यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब एक बार फिर चरस सहित एक तस्कर को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो से भी अधिक चरस बरामद हुई है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मणिकर्ण घाटी के कसोल के ग्राहण नामक स्थान पर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को जांच के लिए रुकवाया जिसकी गतिविधियां संदेहजनक लग रही थी। पुलिस ने जब उसे पकड़ कर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम चरस बरामद हुई।
लिहाज़ा मामले में 24 वर्षीय राज ठाकुर निवासी गांव जोगाई डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मंडी के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उसे हिरासत में भी ले लिया गया। मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।