Featured News

HNN/ धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अब हर साल विशेष अंक सुधार (एसएमआई) स्पेशल मार्क्स इम्प्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। बता दें यह परीक्षा सितंबर माह में आयोजित होगी।

परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी पहली से 31 जुलाई तक प्रदेश भर में चल रहे करीब 220 हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) केंद्रों से आवेदन कर सकेंगे। एक अभ्यर्थी को अपने अंकों में सुधार करने के तीन अलग-अलग मौके दिए जाएंगे, जिसके लिए फीस का शेड्यूल भी अलग-अलग रहेगा।

गौरतलब है कि इस विशेष अंक सुधार परीक्षा को 2022 में बंद कर दिया गया था, जिसे अब कई अभ्यर्थियों की मांग के बाद विचार-विमर्श कर शुरू किया जा रहा है।

Share On Whatsapp