HNN/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के चंद्रभागा में भारतीय वायुसेना के एएन-12 विमान दुर्घटनाग्रस्त के 56 साल बाद चार और पीड़ितों के अवशेष मिले हैं। यह विमान 1968 में ढाका ग्लेशियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 102 जवान सवार थे। पहले के प्रयासों में पांच शव बरामद किए जा चुके थे।
सितंबर में शवों को बरामद करने के लिए एक टीम फिर सक्रिय हुई और इस बार चार शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान सहारनपुर के मलखान सिंह, पौड़ी गढ़वाल के सिपाही नारायण सिंह, हरियाणा के रेवाड़ी के सिपाही मुंशी राम और केरल के थॉमस चेरियन के रूप में हुई है।
शव सड़ी-गली अवस्था में थे।शवों की बरामदगी के बाद पुलिस ने सेना से संपर्क किया। शवों को लोसर लाया जा रहा है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें संबंधित परिवारों को सौंप दिया जाएगा।