हिमाचल में लगातार कम हो रहे कोविड-19 के मामले

HNN/ शिमला

हिमाचल में इन दिनों कोविड-19 संक्रमण को लेकर राहत है। राज्य में इन दिनों लगातार संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं जिससे प्रदेश कोविड-19 से मुक्ति की ओर है। हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रदेश में रोजाना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में एक्टिव केस कम होकर 46 रह गए हैं।

हिमाचल में अब तक कोरोना के दो लाख 84 हजार 864 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 80 हजार 684 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। 4115 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में कांगड़ा जिला में 12 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

वहीं शिमला में 8, चंबा में 7, सोलन में 4, मंडी में 4, ऊना में 3, सिरमौर में 3, हमीरपुर में 2, किन्नौर में 2 और लाहुल-स्पीति जिला में कोरोना का एक एक्टिव केस मौजूद है।


Posted

in

,

by

Tags: