लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में रगबी को स्पोर्ट्स कोटा मिलने से खिलाड़ियों और संघ में खुशी की लहर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश में रगबी खेल को पहली बार स्पोर्ट्स कोटा मिलने के बाद खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और रगबी संघ में उत्साह का माहौल है। 12 नवंबर को जारी सचिवालय आदेश में 59 खेलों को स्पोर्ट्स कोटा प्रदान किया गया, जिनमें रगबी को भी शामिल किया गया है।

सिरमौर

खिलाड़ियों ने इसे वर्षों की मेहनत का परिणाम बताया

रगबी खिलाड़ियों का कहना है कि लंबे समय से इस मान्यता की प्रतीक्षा थी। नेशनल और खेलो इंडिया प्लेटफॉर्म पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों रूबी, स्नेहा, महक, जोया, नंदिता, अंकिता, आर्यन, सुमित, नवप्रीत, अरबाज, अंकित, गौरव और आदित्य ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए बड़ा प्रोत्साहन है। अब स्पोर्ट्स कोटा मिलने से रोजगार और चयन प्रक्रियाओं में उन्हें उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रगबी रेफरी और टेक्निकल टीम ने भी जताई प्रसन्नता

हिमाचल रगबी के क्वालिफाइड रेफरी सुधीर कुमार, सुमित चौधरी और नवप्रीत ने कहा कि यह निर्णय रगबी के भविष्य को मजबूत करेगा। संगठन ने बताया कि अब प्रदेश में विशेष ट्रेनिंग कैंप, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम और बड़े स्तर पर तैयारी करवाई जाएगी, ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

हिमाचल रगबी संघ ने सरकार और समाजसेवी शानू भाई का किया धन्यवाद

हिमाचल प्रदेश रगबी संघ के अध्यक्ष डॉ. विकास शूद, महासचिव विशाल सरिन, अनुज गुप्ता (एडवोकेट), अक्षय सूद (सेवानिवृत्त IAS), सुमित सूद (रॉयल हेरिटेज), टेक्निकल कमेटी हेड सुधीर कुमार और धर्मेंद्र चौधरी ने इस निर्णय का स्वागत किया। सिरमौर रगबी एसोसिएशन ने विशेष रूप से समाजसेवी मो. शानबाज (शानू भाई) का धन्यवाद किया, जिनके निरंतर प्रयासों से रगबी को स्पोर्ट्स कोटा दिलाने में सफलता मिली।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]