हिमाचल में बर्फबारी से 200 के करीब सड़के बंद, आगामी दिनों में…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में हुए भारी हिमपात के बाद से जन जीवन एक बार फिर प्रभावित हुआ है। लाहुल-स्पीति सहित कुल्लू-मनाली में 2 दिन तक भारी हिमपात का क्रम जारी रहा जिससे यहां कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध पड़ी हुई है। प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी के चलते 200 के करीब सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं।

हिमपात से लाहुल-स्पीति में 181, किन्नौर में 10, कुल्लू में तीन, चंबा में दो, शिमला, सोलन व सिरमौर में एक-एक सड़क बंद है। इसके अलावा 447 ट्रांसफार्मर खराब होने के साथ 14 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। उधर, मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। चंबा, लाहुल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, मंडी, कांगड़ा व शिमला में आने वाले दिनों में हिमपात व बारिश की संभावना जताई है।


Posted

in

,

by

Tags: