हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, होगी बारिश-बर्फबारी

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आज से एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश में 2 दिन फिर बारिश -बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में आज और कल बारिश-बर्फबारी होगी जिससे तापमान में और अधिक गिरावट आएगी।

इसके अलावा 18 दिसंबर से मौसम साफ रहने के आसार हैं इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी जिससे लोगों को भी ठंड से राहत मिलेगी। तो वही राज्य में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ गई है। जनजातीय क्षेत्रों में नदी-नाले और झरने जमने लग पड़े हैं।

इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में धुंध का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। वहीं प्रदेश में अब एक बार फिर से बारिश-बर्फबारी के आसार जताए गए हैं जिससे तापमान में और गिरावट आएगी और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।


Posted

in

,

by

Tags: