Drug-business-is-not-stoppi.jpg

हिमाचल में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, अब पुलिस ने युवक से पकड़ा..

HNN/ ऊना

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है। पुलिस द्वारा लगातार नशा माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही है। बावजूद इसके आए दिन तस्कर नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किए जा रहे हैं। ताजा मामला जिला ऊना के गगरेट का है जहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से चिट्टा बरामद किया है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वहां स्थित एक निजी होटल के पास से गुजर रहे नरेश कुमार पुत्र तीस राम वार्ड नंबर तीन निवासी गगरेट को शक के आधार पर जांच के लिए रुकवाया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो 2.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ जो कि पॉलीथिन के बैग में छिपाकर रखा गया था।

एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक से चिट्टा बरामद हुआ है। बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही जारी है।


Posted

in

,

by

Tags: