44 करोड़ से अधिक की राशि का भी हो चुका है भुगतान, किसानों ने सरकार का जताया आभार
नाहन।
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में धान खरीद के लिए स्थापित मंडियों में सरकारी खरीद का कार्य 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। प्रदेश में 3 अक्तूबर को धान की खरीद शुरू हुई थी और अब तक अधिकतर किसान अपनी फसल सरकार को बेच चुके हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाजा, मंडियों में अब धान की आवक धीमी पड़ने लगी है और केवल इक्का-दुक्का किसान ही अपनी उपज लेकर मंडियों का रुख कर रहे हैं।इन मंडियों में अब तक कुल 18835.36 मीट्रिक टन धान की सरकारी खरीद हो चुकी है।
प्रदेश में अब तक खरीदे गए धान की एवज में सरकार की ओर से 4583 किसानों के बैंक खातों में 44.52 करोड़ रुपए की राशि जमा की जा चुकी है। इस बार प्रदेश में लगभग 5800 किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाया था, जिनमें से 4583 किसान मंडियों में सरकार को धान बेच चुके हैं।बड़ी बात तो यह है कि किसानों ने सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा का आभार भी जताया है।
सिरमौर रहा सबसे आगे
सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन सिरमौर के एरिया मैनेजर नरेश कुमार ने बताया कि जिला सिरमौर की दोनों मंडियों में सबसे ज्यादा धान की खरीद हुई है।
सिरमौर जिला खरीद लक्ष्य के करीब पहुंच चुका है, जहां इस बार 8 हजार मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है। पिछले वर्ष यह लक्ष्य 8500 मीट्रिक टन था। उन्होंने बताया कि दूसरे जिलों में बरसात के दौरान फसल को नुकसान पहुंचने से पैदावार पर असर पड़ा है।
जिलावार खरीद का विवरण:अकेले सिरमौर की बात करें तो जिले के पांवटा साहिब और धौलाकुआं में बनी मंडियों में 1843 किसान 7564 मीट्रिक टन धान सरकार को बेच चुके हैं।
एपीएमसी पांवटा साहिब में 1021 किसानों ने अपनी उपज बेचकर 4635.26 मीट्रिक टन धान की आपूर्ति की है, जिसके बाद सिरमौर के ही धौलाकुआं में 822 किसानों से 2929.01 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है।अन्य जिलों में भी खरीद जारी है।
जिला सोलन के बद्दी में 431 किसानों से 1696.65 मीट्रिक टन और नालागढ़ के मार्केट यार्ड में 475 किसानों से 1398.56 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है।इसी तरह कांगड़ा जिले के फतेहपुर में 196 किसानों से 1526.36 मीट्रिक टन,
रियाली में 214 किसानों से 1921.18 मीट्रिक टन, मिलवां में 186 किसानों से 1678.76 मीट्रिक टन और नगरोटा बगवां में 18 किसानों से 55.58 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।
ऊना जिले के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में 182 किसानों ने 1434.90 मीट्रिक टन, जबकि रामपुर मंडी में 192 किसानों ने 834.30 मीट्रिक टन और टकारला मंडी में 195 किसानों ने 724.80 मीट्रिक टन धान बेचा है। कुछ और दिन सरकार की ओर से मंडियों में अनाज खरीद जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





