हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बता दें कि साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए तमाम प्रयासों के बाद भी ठगी की घटनाएं कम नहीं हो रही है। लोगों की जागरूकता के बगैर इस पर पूरी तरह से लगाम लगाना मुश्किल है।

पुलिस द्वारा लोगों से लगातार निजी बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड, अनचाहे मैसेज लिंक, ओटीपी आदि किसी को ना बताने की अपील की जा रही है परन्तु फिर भी लोग साइबर ठगों के झांसे में आ जाते हैं। बता दें कि साइबर थाने के पास इस साल 11 महीनों में ठगी की 4818 शिकायतें आई हैं।

हालाँकि 33 लाख 26 हजार रुपये रिफंड करवाए गए है, अभी 14 लाख रुपये और रिफंड होंगे। पुलिस का कहना है कि बैंकिंग लेन-देन और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अलग से मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें, जिसे गोपनीय रखें, यह नंबर ज्यादा शेयर ना हो। इसके अलावा क्यू आर कोड को स्कैन कर रुपए मिलने या लॉटरी के ऑफर मेंं बिल्कुल भी ना आएं।


Posted

in

,

by

Tags: