हिमाचल में चिट्टे सहित काबू किया अमृतसर का तस्कर, पूछताछ जारी

HNN/ कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में पुलिस हर दिन किसी न किसी नशा तस्कर को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में कुल्लू जिला में एक अमृतसर के व्यक्ति को चिट्टे सहित काबू किया गया है।

आरोपी की पहचान सुमित (30) पुत्र नंद लाल निवासी नूरी माेहल्ला हनुमानी चौक वाल्मीकि मंदिर अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू करदी है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस थाना भुंतर की टीम गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली अमृतसर के एक व्यक्ति के पास से नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ा भूईन में सुमित की शक के आधार पर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 7.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। उधर, एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: