HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में स्कूलों की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को अब 250 रुपये डाइट मनी मिलेगी। सरकार ने डाइट मनी 120 से 250 रुपये कर दी है और अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला अधिकारियों को नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। डाइट में अब पनीर और केला भी शामिल किया गया है। एक दिन में तीन समय के भोजन पर 250 रुपये खर्च होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अंडर-14 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को क्या भोजन दिया जाएगा, इसे तय करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने को कहा गया है। कमेटी में तीन सदस्य उस स्कूल के नहीं होंगे, जहां प्रतियोगिता आयोजित हो रही होगी।
120 रुपये की डाइट मनी में तीन टाइम का खाना उपलब्ध करवाना आयोजकों के लिए बड़ी चुनौती थी। विभिन्न शिक्षक संगठन लंबे समय से डाइट मनी में बढ़ोतरी करने की मांग उठाते रहे हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री ने डाइट मनी बढ़ाने की घोषणा की थी। अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना जारी कर आने वाले दिनों में शुरू होने वाली अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ी हुई डाइट मनी के हिसाब से खिलाड़ियों को भोजन देने को कहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





